टेलीकॉम कंपनीयों को एक टॉवर के साथ 10 पौधे भी लगाने होंगे – कलेक्टर 

 


टेलीकॉम कंपनीयों को एक टॉवर के साथ 10 पौधे भी लगाने होंगे – कलेक्टर
जिला स्तरीय दूरसंचार समिति की बैठक सम्पन्न 


ग्वालियर ।  जिले में विभिन्न स्थानों पर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लगाए जाने वाले टॉवरों के संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय दूरसंचार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम श्री किशोर कान्याल सहित विभिन्न टेलीफोन कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
 कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लगाए जाने वाले टॉवरों के संबंध में कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कंपनी द्वारा  टॉवर लगाया जायेगा। उस कंपनी को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि में 10 पौधे लगाने के साथ उनकी देखरेख भी करनी होगी। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे दूर-दराज के स्थान जहां टेलीफोन की कनेक्टिविटी नहीं है उन क्षेत्रों को भी टेलीफोन की सुविधा मिन सके, इसका भी ध्यान देना होगा। उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरे अवश्य लगाएं। कलेक्ट्रेट परिसर में वाई-फाई की अच्छी सुविधा मिले, इस दिशा में भी संबंधित टेलीकॉम कंपनी को ध्यान देने की आवश्यकता है।