सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत  ग्राम पंचायत सिहोना का होगा कायाकल्प

 


सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत  ग्राम पंचायत सिहोना का चयन 


ग्वालियर 09 जनवरी 2020/ ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सदस्य श्री विवेक नारायण शेजवलकर की पहल पर आदर्श ग्राम योजनांतर्गत ग्वालियर लोकसभा की ग्राम पंचायत सिहोना (पिछोर) डबरा का चयन किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को भेजे गए पत्र में निर्देश दिए हैं कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत सिहोना में अपने-अपने विभाग से संबंधित निर्माण एवं विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में डीपीआर तैयार करें। 
 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा चयनित आदर्श गाँव सिहोना का भ्रमण कर अपने-अपने विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसके साथ ही आदर्श ग्राम में विभागीय स्तर से कोई नवाचार किया जा सकता हो तो उसका प्रस्ताव भी तैयार कर जिला पंचायत को प्रस्तुत करें।