पूर्व सैनिक दिवस समारोह 14 जनवरी को मनाया जाएगा

 


पूर्व सैनिक दिवस समारोह 14 जनवरी को 


ग्वालियर 09 जनवरी 2020/ भूतपूर्व सैनिकों द्वारा देश की सुरक्षा में किए गए त्याग, बलिदान एवं उनकी सेवाओं के सम्मान के लिए 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व सैनिक दिवस की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा बाज सिनेमा मुरार कैन्ट में पूर्व सैनिक सम्मान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 
 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों के सहायतार्थ एवं सेना संबंधी शिकायत निवारण हेतु विभिन्न सहायता स्टॉल लगाकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी भी शिविर में उपस्थित होकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि जनरल श्री अशोक सिंह (सेवानिवृत्त) होंगे तथा अध्यक्षता ब्रिगेडियर श्री सुशीम विश्वास स्टेशन कमांडेंट करेंगे। 
 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा आश्रितों से आग्रह किया है कि 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हों तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराएं