o स्वस्थ तन मन ही हमारे विकास व प्रगति का आधार है – विधायक श्री मुन्नालाल गोयल 

स्वस्थ तन मन ही हमारे विकास व प्रगति का आधार है – विधायक श्री मुन्नालाल गोयल
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 मुरार में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार 


ग्वालियर 12 जनवरी 2020/ स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 मुरार ग्वालियर में रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री मुन्नालाल गोयल, क्षेत्रीय विधायक एवं पार्षदगण उपस्थित थे | 
 कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर श्री अरविंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी के साथ जिला योग प्रभारी श्री हृषीकेश वशिष्ठ, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक श्री हेमन्त त्रिवेदी, श्रीमती रेनू बघेल एवं उत्कृष्ट विद्यालय के योग शिक्षक श्री मुकेश शर्मा उपस्थित थे | 
कार्यक्रम में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि स्वस्थ तन मन ही हमारे विकास व प्रगति का आधार है। सूर्य नमस्कार करना चाहिए। योग हमारी प्राचीन परंपरा है जिससे हम 100 से अधिक वर्षों तक जीवित रह सकते हैं | कार्यक्रम में प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्य विद्यालय मुरार क्रमांक-1 श्री जे पी मोर्य ने आभार प्रदर्शन किया। साथ ही जिले में सभी शासकीय माध्यमिक विद्यालयों, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अशासकीय संगठनों ने भी  सूर्य नमस्कार के आयोजन में सहभागिता की, जिसमें लगभग 51 हजार  प्रतिभागी शामिल हुए |