केआरजी कॉलेज की छात्राओं के द्वारा *शुद्ध के लिये युद्ध और केआरजी का महायुद्ध* विषय पर तीन स्किट तैयार किए गए और उनका मंचन आज केआरजी कॉलेज के बाहर तथा नया बाजार चौराहे पर किया गया। छात्राओं ने बड़े ही जोश खरोश के साथ आम जनता में मिलावट खोरी के खिलाफ महायुद्ध छेड़ने का ऐलान किया और संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मिलावट के खिलाफ बगावत करेंगी बल्कि अपने परिवार, आसपड़ोस, समाज और देश के नागरिकों तक मिलावट खोरों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए जन जागरूकता का अभियान चलाएंगी। 30 जनवरी को केआरजी कॉलेज की छात्राएं बाड़ा अचलेश्वर पुराना हाई कोर्ट क्षेत्र में जन जागरूकता और शुद्ध के लिए युद्ध रैली के विषय में लोगों को अवगत कराएंगी।
<no title>*शुद्ध के लिये युद्ध शुरु