एचडीआर इवेंट प्लानर द्वारा विलुप्त होती जा रही भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने की पहल दिनांक १४/०१/२० को एचडीआर इवेंट प्लानर द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया जो एसएफ ग्राउंड पर संपन्न हुआ एचडीआर इवेंट प्लानर के संचालक हेमंत सिंह राजपूत , मनोरमा यादव, चांदनी खान, एम एस कृष्णन, आशीष चंदेल, नरेश, भरत, आशीष, द्वारा आयोजित किया गया था, इस पतंग महोत्सव में कुछ इस्पोंसरो ने भी अपना सहयोग प्रदान किया ( टॉप शॉप प्लस, प्रमौआंट, एमटीवी रुदीज, फैमिली कलेक्शन, सोन डेयरी, वरुण प्रिंटर, इस्पोंसारो ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया, मंच का संचालन श्री एम एस कृष्णन जी ने किया, मंच पर बैठे गणमान्य अतिथि श्री सुरेन्द्र जायसवाल जी( जिला अध्यक्ष एनसीपी), श्री एम एस कृष्णन ( उपाध्यक्ष), श्री इंगले सर जी( मीडिया चीफ एडिटर), श्री कृष्णा कुशवाह जी( अध्यक्ष युवा क्रान्ति), श्री बलबीर यादव जी, आशीष नन्वानी, भरत जी उपस्थिति थे, सभी सम्मान नागरिक जो पतंग महोत्सव में उपस्थित थे उनको पतंग महोत्सव बहुत पसंद आया और सभी ने भरपूर आनन्द लिया, मंच पर सभी अतिथियों को एचडीआर इवेंट प्लानर की तरफ से शील्ड देकर संचालक हेमंत सिंह राजपूत ने सम्मानित किया और सभी पतंग विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, सभी गणमान्य अतिथियों को और सभी प्रांगण में उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त कर पतंग महोत्सव कार्यक्रम संपन्न किया गया,।
मकर संक्राति पर पतंग उडाना खुशहाल जीवन व हमारी सस्कंति का हिस्सा है:सुरेन्द जायसवाल