>लक्ष्य का पीछा करते भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत

लक्ष्य का पीछा करते भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत ।
भारत में ने रिकॉर्ड चौथी बार टी-20 में 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 203 रन बनाए जबकि भारत ने 4 विकेट पर20 4 रन बनाए   भारत चार बार इसी तरह का कारनामा कर चुका है ऑस्ट्रेलिया ने दो बार दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज इंग्लैंड बांग्लादेश एक बार  ।  इस मैच में रिकॉर्ड 5 अर्धशतक बने , यह पहला मौका है जब पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक  बनाए  । भारत की तरफ से श्रेया राहुल जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो ,विलियम्स। रॉस टेलर ने अर्धशतक बनाए