जनसंपर्क विभाग की दमनकारी कार्यवाहियों के खिलाफ इंदौर में ज्ञापन दिया

*पत्रकार साथियों द्वारा जनसंपर्क विभाग की दमनकारी कार्यवाहियों के खिलाफ इंदौर में ज्ञापन दिया गया l*                      कल 27 जनवरी 2020 को शाम 4 से 5 बजे तक नेहरू पार्क इंदौर में हमारे सभी पत्रकार साथी *पत्रकार संघर्ष मोर्चा* की आवश्यक बैठक में विचार विमर्श करने के लिए काफी तादात में शामिल हुए और यह बैठक 4 से 6 बजे तक चली इस बैठक में पत्रकारों के हित में आगामी कार्यवाही के लिए निर्णय लिया गया कि *आज 28/01/2020 को सुबह 11 बजे* इंदौर संभाग आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम समस्याओं से अवगत कराने के लिए एक ज्ञापन पत्र दिया जाएगा l आप सभी ने इसमें शामिल होकर अपने एकजुट होने का एहसास शासन प्रशासन को करवाने का सराहनीय प्रयास किया है l आप सबने मिलकर ज्ञापन सम्भाग आयुक्त व तत्पश्चात संचालक जनसंपर्क भोपाल के नाम एक प्रति संभागीय जनसंपर्क इंदौर कार्यालय में श्री पटेल जी को भी दी l इस संघर्ष  मोर्चे मैं कोई नेता नहीं हैं l समस्त साथी व प्रताड़ित साप्ताहिक तथा मासिक समाचार पत्र के पत्रकार ही हैं l वरिष्ठ पत्रकारों श्री ओमप्रकाश फरिक्या, श्री घनश्याम सोनी, श्री कल्याण सिंह निराला, श्री संतोष वाजपेई, श्री अशोक पटौदी, श्री अजय शुक्ला, श्री एल. एन. पटेरियां, डॉ सुरेश कटलाना, प्रवीण राठौर, रवि राठौर, अशोक बड़गुजर, प्रवीण अजमेरा जी का भी अभूतपूर्व सहयोग मिला और अब बड़े पैमाने पर 30 जनवरी को शाम के समय यहां से भोपाल चलकर 31 जनवरी की सुबह माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए एक मांगपत्र मिलकर सौपा जाए व अन्य मंत्रियों तथा अधिकारियों को भी मांगपत्र दिया जाना है यह निर्णय लिया गया है l आप सब अपने सभी साथियों को ज्यादा से ज्यादा ये मेसेज पहुंचाए व समय का ध्यान रखें सभी साथी इसे ही निमंत्रण /आमन्त्रण मानकर पधारे धन्यवाद l निवेदन कर्ता - *जितेन्द्र माहेश्वरी (जीतू) , चंपालाल यादव, जवाहर चांदवानी, राजेंद्र सचदेव