जन-सुनवाई में हुआ 95 आवेदकों की समस्याओं का निराकरण

 



जन-सुनवाई में हुआ 95 आवेदकों की समस्याओं का निराकरण 


ग्वालियर 07 जनवरी 2020/ राज्य शासन की मंशानुसार जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन-सुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 95 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा की गई। 
 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जन-सुनवाई के तहत उपस्थित हुए प्रत्येक आवेदक के आवेदन पत्र को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना एवं त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।