भोपाल । मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के स्थापना दिवस पर विरोधी दलों और नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यह देश संविधान से चलेगा तानाशाही से नहीं । उन्होंने इस मौके पर ट्वीट कर कहा कि आज हमारी सामाजिक समरसता पर प्रहार होकर संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ का प्रयास किया जा रहा है कांग्रेस संकल्प लें कि हम संविधानिक मुल्यो धर्मनिरपेक्ष मूल्यों से कभी समझौता नहीं करेंगे मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बधाई दी । आजादी के संघर्ष से लेकर देश के विकास में कांग्रेसका गौरवशाली इतिहास रहा है स्थापना दिवस पर संविधान बचाओ भारत बचाओ का संदेश जन जन तक पहुंचाने का संकल्प कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया । हम सभी शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे से उसका सामना करना है
स्थापना दिवस पर संविधान बचाऔ देश बचाऔ का दिया संदेश:CM