राष्टवादी कांग्रेस पार्टी (N C P  )ने प्याज की बढती कीमतो के विरोध मे फूलबाग चौराहे पर सांकेतिक प्रदर्शन किया

राष्टवादी कांग्रेस पार्टी (N C P  )ने प्याज की बढती कीमतो के विरोध मे फूलबाग चौराहे पर सांकेतिक प्रदर्शन किया


राष्टवादी कांग्रेस पार्टी ने फूलबाग चौराहे पर प्याज की कालाबाजारी  के कारण बडती दरो के विरोध मे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया ।हर घर मे रसोई का बजट बिगड रहा है प्याज की कीमतो मे बैहताश मुल्यवृध्धि हो रही । आज प्याज आम आदमी के वजट से दूर हो रही है ।हम केंद्र सरकार से आग्रह करते है कि कालाबजारियो की धडपकड कर कीमतो पर काबू किया जाए ,मोदी जी देश भ्रमण करना छोड,देश के किसानो पर ध्यान दे ताकि किसान आत्महत्या को मजबूर न हो सके । हम प्रदेश सरकार से माँग करते है कि कालाबजारियो की धरपकड  कीमतो पर काबू किया जाए अन्यथा हमे मजबूर होकर उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होना पडेगा ।यह कार्यक्रम सुरेन्द जायसवाल के नेत्तव मे किया गया यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष अप्पा क्रष्णन ने मिडिया को दी


मुख्य रुप से यतेन्द राठोर ,विवेक जैन, क्रष्णा कुशवाह , सतीश राय , पप्पू जी लखेरा , आशीष राय , जितेन्द नरवरिया,  रंजन बाजोरिया , श्याम सुंदर जायसवाल, नीरज कुशवाह, नितिन अग्रवाल , शैलेन्द विसारिया वेद प्रकाश  आदि शामिल थे