मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व कलेक्टर एवं एसपी ने बनाए जाने वाले  हैलीपेड एवं सभा स्थल का लिया जायजा

*मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व कलेक्टर एवं एसपी ने बनाए जाने वाले  हैलीपेड एवं सभा स्थल का लिया जायजा*
भिण्ड  जिले के रावतपुरा में मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व कलेक्टर श्री छोटेसिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने बनाए जाने वाले हैलीपेड एवं सभा स्थल व मंच का चयन का जायजा लिया। 
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड के अध्यक्ष श्री राजाबाबू सेंगर, जिला पंचायत सीईओ श्री आईएस ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन, एसडीएम लहार श्री ओमनारायण सिंह के अलावा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री छोटेसिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने रावतपुराधाम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आगमन के पूर्व चौरई तिराहे पर बनाए जाने वाले हैलीपेड, सभा स्थल एवं मंच का चयन, वाहन पार्किंग की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं हैलीपेड बनाने, मंच एवं सभा स्थल पर आवश्यक सभी तैयारियों समय पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर मजबूत बेरीकेटिंग बनाई जाए एवं आम जनता के आने वाले वाहनो को वाहन पार्किंग पर ही रखवाया जाए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को पोइंट कहां कहां बनाए जाएंगे के संबंध में समझाईस दी।  
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभा स्थल के लिए जमीन को समतलीकरण कर साफ-सुथरा किया जाए एवं वहां पर सभा स्थल के लिए टेंट, कुर्सियां मंच स्थल, बेरीकेंिटंग इत्यादि का कार्य समय अन्तर्गत किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर चिकित्सको का दल उपलब्ध रहे। इसके साथ ही एसडीएम लहार को व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।