करैरा में  सट्टा जुआ गांजा एवं अवैध शराब का कारोबारचरम पर

करैरा पुलिस अनु विभाग में  सट्टा जुआ गांजा एवं अवैध शराब का कारोबार ।
   करैरा ।  शिवपुरी जिले के करैरा पुलिस अनु विभाग के नरवर, दिनारा ,करैरा ,सीहोर एवं अमोला थाना क्षेत्रों के अधिकांश ग्रामों कस्बा मजरा एवं फोर लाइन पर संचालित होटलों पर जुआ, सट्टा ,गांजा एवं अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है ।
           सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते कंजर व्हिस्की कच्ची शराब गांजा अफीम चरस आदि हर ग्राम ब होटल मैं बिच रहा है । जुआ, सट्टा के फड, दलालों के द्वारा हर थाना क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं ।लोगों का तो यहां तक कहना है कि इस कारोबार में स्थानीय लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश झांसी एवं आसपास के लोग भी आते हैं ।
              दूसरी ओर पुलिस के तथाकथित आरक्षक या अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से होटलों पर सैकड़ों लीटर डीजल पेट्रोल रखकर अवैध रूप से बेचने के अलावा जुआ सट्टा एवं अफीम का अवैध कारोबार कर रहे हैं । पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महा निरीक्षक से ग्रामीण बुद्धिजीवी लोगों ने मांग की है कि ग्राम मंगरौनी, चकरामपुर, जैतपुर ,सागौली , छितरी ,करही, हांतेडा, दिहायला रुणीजा ,फतेहपुर, खड़ीचा ,टीला, बड़ौरा, सिलारपुर ,नया अमोला,  सिरसौद  सलैया,  सिलानगर ,साजोर, थनरा खुदावली,डामरोन बैसवारा, दिनारा, एवं फोर लाइन हाईवे पर संचालित अधिकांश ढाबों होटलों पर अवैध कच्ची शराब जुआ सट्टा अफीम और नकली डीजल पेट्रोल का कारोबार धड़ल्ले से संचालित है। इस अवैध कारोबार को अपने अधिनस्थ ईमानदार अधिकारियों से जांच करवा कर तुरंत बंद करवाया जाए ।