कलेक्टर कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया
जिला पंचायत सीईओ श्री आईएस ठाकुर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री डीके शर्मा एवं श्री शुभम शर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एसवीएस कुशवाह एवं अन्य विभागीय अधिकारी, उपभोक्ता संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ श्री आईएस ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में मिलावट की चीजे देखने में आ रही है। जिनसे निजात पाने की आवश्यकता है। उपभोक्ता सही सामान खरीदे। उन्होने कहा कि शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता अपने अधिकारो को जाने। साथ ही खरीद करते समय बिल प्राप्त करे। साथ ही जैविक खेती की दिशा में आगे बढे जिससे फसलो का उत्पादन बढेगा। और बिना मिलावट की चीजे प्राप्त होगी।
डिप्टी कलेक्टर श्री डीके शर्मा ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन देश में मनाया जा रहा है। उपभोक्ता अपने अधिकारो को पहचाने। साथ ही उचित मूल्य को समझते हुए असली सामग्री क्रय करें। जिसका बिल आवश्य प्राप्त करे। उन्होने कहा कि मिलावट खोरो के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान स्वागत योग्य है। जिससे उपभोक्ताओ को असली सामान प्राप्त होगा। उन्होंने गैस सिलेण्डर में भरी हुई गैस के बजन के संबंध में कहा कि उपभोक्ताओं को तौलकर तथा सील देखकर सिलेण्डर लेना चाहिये। इसके साथ ही डिब्बा बंद वस्तुओं को खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातों के संबंध में विस्तार से बताया गया।
खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा खाद्य वस्तुओं के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने उपभोक्ताओं को दिन प्रतिदिन उपयोगी वस्तुओं के खरीदने में सतर्कता बरतने के संबंध में बताया गया। अधिकारियों द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के संबंध में विभागीय गतिविधियों से उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया।
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया