जिले में दिव्यांगजनो के परीक्षण हेतु जनपद एवं नगरीय निकाय स्तर पर शिविरो का होगा आयोजन
-
भिण्ड | 23-दिसम्बर-2019
0
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कहा कि जिले में दिव्यांगजनो का परीक्षण कर पात्रता अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना है। इस हेतु निकायों में परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाना है। इसके अन्तर्गत संबंधित निकायो के क्षेत्रान्तर्गत आने वाली पंचायतो एंव शहरी क्षेत्र में निवासरत दिव्यांगजन उक्त शिविर में उपस्थित होकर परीक्षण कराए।
कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांगजनो का परीक्षण शिविर 6 जनवरी 2020 को नगर पालिका परिषद गोहद एवं जनपद पंचायत गोहद का शिविर जनपद पंचायत गोहद में, 7 जनवरी 2020 को नगर पंचायत मौ, गोरमी एवं मेहगांव का शिविर नगर पंचायत मेहगांव में, 8 जनवरी 2020 को जनपद पंचायत मेहगांव का शिविर जनपद पंचायत मेहगांव में, 9 जनवरी 2020 को नगर पंचायत मिहोना एवं जनपद पंचायत रौन का शिविर जनपद पंचायत रौन में, 10 जनवरी 2020 को नगर पंचायत लहार एवं जनपद पंचायत लहार का शिविर जनपद पंचायत लहार में, 11 जनवरी 2020 को नगर पंचायत दबोह एवं आलमपुर का शिविर नगर पंचायत दबोह में, 12 जनवरी 2020 को जनपद पंचायत अटेर का शिविर प्रतापपुरा सर्किट हाउस परिसर में, 13 जनवरी 2020 को नगर पंचायत फूप एवं जनपद पंचायत भिण्ड का शिविर जनपद पंचायत भिण्ड में एवं 14 जनवरी 2020 को नगर पालिका भिण्ड एवं नगर पंचायत अकोडा का शिविर नगर पालिका भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजन अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर परीक्षण शिविरो में लाभ उठाए। अधिक जानकारी हेतु सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग भिण्ड से संपर्क करें।
जिले में दिव्यांगजनो के परीक्षण हेतु जनपद एवं नगरीय निकाय स्तर पर शिविरो का होगा आयोजन -