जीएसटी में देरी जेपी सीमेंट पर लगाया 20 करोड़ की पेनल्टी:बडी कार्यवाही

विलंब से जीएसटी रिटर्न भरने पर की कार्रवाई
 जीएसटी में देरी जेपी सीमेंट पर लगाया 20 करोड़ की पेनल्टी रीवा . जीएसटी में विलंब से रिटर्न भरने  पर जेपी सीमेंट पर 20 करोड  की पेनल्टी लगाई गई ।राशि समय पर जमा नहीं करने पर राज्य कर विभाग ने कंपनी के बैंक खाते भी सील कर दिए बताया गया कि जेपी सीमेंट लगातार विलंब कर रही है जीएसटी रिटर्न 6 माह मे मात्र दो बार किया है विभाग ने शक्ति दिखाते हुए 20 करोड़ की पेनल्टी लगाई है  यह पेनल्टी अभी तक के रिटर्न पर है मालूम हो जीएसटी में प्रतिमा रिटर्न भरना अनिवार्य है इसी तरह जिले के 12 अन्य फर्मों पर रिटर्न प्रस्तुत नहीं करने पर पेनल्टी लगाने के साथ बैंक खाते सीज कर दिए हैं बताया गया कि सरकार ने रिटर्न नहीं भरने पर संस्था के बैंक खाते सीज कर दिए है