ग्वालियर प्रशासन का एक कदम स्वच्छता की ओर

 


ग्वालियर प्रसासन का एक कदम स्वच्छता की ओर,कमिश्नर,व कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी नभनित भसीन की पहल


आज शहर के अलग अलग जगहों पर पहुँचकर किया सफाई अभियान कुछ जगह लगातार सफाई का दिखने लगा असर


कलेक्टर अनुराग चौधरी ,व एस॰पी॰ नवनीत भसीन  एवं कमिशनर  द्वारा विगत चार दिन की निरंतर विज़िट और मेहनत  के बाद परिणाम आना शुरू हुए


 थाना जनकगंज के पास कलारी के आस पास का सबसे गंदा क्षेत्र पूरी तरह से साफ़ हुआ


वही पास का पब्लिक toilet भी उपयोग हेतु एकदम स्वच्छ एवं दुरुस्त कर दिया गया


निम्बा जी की खोह- इस क्षेत्र में भी आज चौथे दिवस के भ्रमण के बाद परिवर्तन देखने को मिला


 पोलिथिन से भरे इस पुराने डम्पिंग ग्राउंड का काया कल्प होना शुरू हो गया है


 शीघ्र ही इस मैदान में मिट्टी की लेअरिंग कर ली जाएगी और हरियाली संभव हो सकेगी


बस स्टैंड,मंगल भवन और उसके आस पास का पूरा क्षेत्र भी हुआ साफ सुथरा