----------------------------
दुराचारियों के लिए अंतिम और त्वरित न्याय: भारत रक्षा मंच
-----------------------------------
ग्वालियर - भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता ने कहा है कि
हैदराबाद में चारों दुराचार के आरोपियों को गोली से उड़ा दिया गया। अपराध की अंतिम परिणीति। कौनसा कानून और कैसा कानून?
श्री गुप्ता ने आज एक बयान में देश की कथित न्यायपालिका पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि देश न्यायपालिका के कारनामों से सिसक सिसक कर रो रहा है
उन्होने दुख और रोष प्रकट करते हुए कहा हैं कि देश में कोई नेता या अभिनेता भ्रष्ट या कातिल नहीं। सभी की लंबे अंतराल के बाद जमानतें हो गई हैं।
उन्होनें कहा कि देश के सभी लोग ये कारनामे आँखें फाड़ फाड़ कर देख रहे हैं।
श्री गुप्ता ने उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान में घटित प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान द्वारा काले हिरण की हत्या का case 21 वर्ष से लटका हुआ है।यह अत्यंत ही वीभत्स और लोहमर्षक था।
उन्होने कहा कि हिरण की हत्या करने के बाद अपना पौरुष दिखाने के लिए अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे तथा अन्य 2 मशहूर अभिनेत्रियों के सामने शूटिंग के बाद मरे हुए काले हिरण की गर्दन सलमान ने लंबे*चाकू से काटकर खून के* *फब्बारे के बीच अट्टहास किया। उन्होने कहा कि तभी से सलमान देश की न्यायपालिका को लगातार ठेंगा दिखा रहा है । यह जनता से छिपा नहीं हैं।
उन्होने कथित आरोप लगाते हुए कहा कि आज़ भारत की न्याय व्यवस्था हँसी का पात्र बन गई है।
श्री गुप्ता ने दूसरा उदाहरण देर हुए कहा कि सलमान खान के द्वारा फुटपाथ पर सोए हुए गरीब मुसलमान मजदूरों पर अपनी कथित कार चढ़ाकर 3 लोगों को कुचल दिया और 3 के हाथ पैर तोड़ डाले, लेकिन सलमान खान की 3 मिनट में जमानत हो गई।
उन्होने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे कयी उदाहरण है जिनके चलते देश की कथित न्याय व्यवस्था पर प्रश्न वाचक चिन्ह उठने लगे हैं। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि आम जनता क्या चाहती हैं , इसको समझकर सरकार और न्यायपालिका को कदम उठाना होगा।
दुराचारियों के लिए अंतिम और त्वरित न्याय: भारत रक्षा मंच