भिण्ड सर्दी से एक युवक व दो दर्जन पशुओं की मौत
भिण्ड जिले में सर्दी का कहर जारी है गुजरे 8 दिनों में जिले भर में जहां शीत लहर चल रही है बड़ी तापमान न्यूनतम 2 से 3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है लोग ठंड से बेहाल है रविवार को 35 वर्षीय युवक की ठंड लगने से मौत हो गई साथ ही अलग-अलग स्थानों पर शहर एवं कस्बों में 2 दर्जन से अधिक गोवंश की भी मौत हो गई है कलेक्टर ने 4 जनवरी तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है भिंड नगरपालिका द्वारा दो दर्जन स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं जो नाकाफी साबित हो रहे हैं जो कपाती ठंड में लोगो जीना बेहाल हो गया है मजदूर भगवत पुत्र शिवराज आदिवासी ठंड लगने से मौत हो गई आलोक शर्मा के अनुसार सर्दी के लगने से युवक की मौत हुई है
पशु चिकित्सा द्वारा किए गए गोवंश के पीएम के बाद उन्होंने बताया कि गायों की मौत ठंड के चलते हो रही है डेढ़ दर्जन से अधिक गाय शुक्रवार को ठंड के कारण मर गई और करीब आधा दर्जन गोवंश रविवार को मृत पाए गए हालांकि फूल और पत्तियों पर बर्फ जमने लगी है ऐसी ठंड में लोग दफ्तर और दुकानों पर काम भी नहीं कर पा रहे हैं