आगामी 24 घंटे में मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश इन स्थानो पर बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है
मध्यप्रदेश:- रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, बैतूल, जबलपुर, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी में हल्की से मध्यम बारिश व ओलावृष्टि होगी।
गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड व मुरैना में भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। मप्र के शेष जिलो में बादल छाए रहेगे। कही-कही बूंदाबांदी हो सकती है।
उत्तरप्रदेश:- आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, गौतमबुद्ध नगर, इटावा, एटा, मैनीपुरी में हल्की से मध्यम बारिश होगी। दोपहर बाद सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बागपत, संभल, बदायूं, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, मऊ, अमेठी, सोनभद्र, वाराणसी, इलाहाबाद, बहराइच आदि जिलों में बारिश की तीव्रता बढेगी