5:30 लाख की स्मैक के साथ तस्कर पकड़ा । मुरार थाने की तैनात थी पुलिस ,सप्लाई देने वाले की तलाश में जुटी
5:30 लाख की स्मैक लेकर डिलीवरी देने आए तस्कर को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया आरोपी भिंड से नशे की खेप लेकर ग्वालियर आया था पुलिस नशे के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर नशा माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने का अभियान चलाया जा रहा है उन्हें बीते रोज मुखबिर द्वारा सूचना मिली मुरार में इसमें की बड़ी खेप की डिलीवरी होने वाली है इसमें डिलीवरी बीते रोज रात को 12:00 बजे होनी थी तस्करी का भंडाफोड़ करने के लिए एसपी ने क्राइम ब्रांच दामोदर गुपता को टास्क दिया । इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मुरार इलाके में घेराबंदी कर दी मालूम चला डिलीवरी मुरार हाथीखाना में होना है रात को 12:00 बजे पूरी टीम डटी हुई थी एक संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया । टीम ने तत्काल उसे दबोच लिया पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक सफेद पाउडर रखी पॉलिथीन मिली । उसने अपना नाम सुधीर तिवारी भिण्ड बताया आरोपी के पास 57 ग्राम स्नेक की प्राप्त हुई जिसकी बाजार कीमत लगभग 5:30 लाख है क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने सुधीर के खिलाफ केस किया
उनका कहना है
जहरीले नशे की खेप मुरार मैं होना थी लेकिन सटीक जानकारी एवं टीम की मुस्तैदी ने तस्कर को धर दबोचा इस पूरे रैकेट को खत्म करने की तैयारी की जा रही हे
नवनीत भसीन एसपी ग्वालियर