30 लाख की जमीन से हटाया अवैध कब्जा 

30 लाख की जमीन से हटाया अवैध कब्जा
प्रशासनिक टीम ने की कार्रवाई सबलगढ़  . ग्राम पंचायत टोंगा के तहत नाले की जमीन पर किए गए कब्जे को प्रशासन ने जेसीबी से हटाया जिस जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है उस की अनुमानित कीमत ₹30लाख रुपए हैं एसडीएम अंकिता धाकरे के निर्देश पर तहसीलदार अजय शर्मा  आर आई  के एन रायकवार पटवारी विकास यादव जितेंद्र धाकड़ टीम ने सर्वे क्रमांक 14 में नाले की उस जमीन पर कब्जा हटवाया जिस पर प्लॉटिंग कर दी गई थी टीम ने हिटेची मशीन चलवा कर प्रारंभ में 40 फुट अंत में 25 फुट की चौड़ाई में अनुमानित 300 फुट लंबाई लंबाई पर किए गए कब्जे को हटाया जिससे खेतों में आने वाला बारिश का पानी आसानी से निकल सके वह किसानों की फसल खराब ना हो कब्जा हटाने के लिए प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई यहा चर्चा का विषय बनी रही