महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद नई सरकार का स्वरूप आया सामने, दो डिप्टी CM बनाए जाएंगे
मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस (Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम अजित (Ajit Pawar) पवार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफे के बाद नई सरकार कैसी होगी इसका स्वरूप सामने आ रहा है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी से बनाए जाएंगे दो डिप्टी सीएम.
खास बातें
सूत्रों ने बताया कि नई सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे
एक डिप्टी सीएम कांग्रेस का होगा वही, दूसरी एनसीपी का
उद्धव ठाकरे पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बने । सरकार गठन को लेकर सियासी नाटक लगातार जारी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस (Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम अजित (Ajit Pawar) पवार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफे के बाद नई सरकार कैसी होगी इसका स्वरूप सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि शिवसेना-NCP-कांग्रेस की सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. एक डिप्टी सीएम कांग्रेस का होगा और दूसरा NCP का बनेगा, वहीं उद्धव ठाकरे पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस की तरफ से बाला साहेब थोराट (Balasaheb Thorat) और NCP के जयंत पाटिल (Jayant Patil) डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.
फ्लोर टेस्ट में सीक्रेट बैलेट का इस्तेमाल नहीं, महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 5 खास बातें
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर बहुमत का 145 का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन शिवसेना ने 50-50 फॉर्मूले की मांग रख दी जिसके मुताबिक ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का मॉडल था. शिवसेना का कहना था कि बीजेपी के साथ समझौता इसी फॉर्मूले पर हुआ था, लेकिन बीजेपी का दावा है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ. इसी लेकर मतभेद इतना बढ़ा कि दोनों पार्टियों की 30 साल पुरानी दोस्ती टूट गई थी.
इस्तीफे के ऐलान के बाद फडणवीस का शिवसेना-NCP-कांग्रेस गठबंधन पर हमला, तीनों दलों के साथ आने की बताई वजह...
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को उम्मीद, महाराष्ट्र में Congress-NCP और शिवसेना की सरकार बनेगी
कांग्रेस ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला नाजायज सरकार पर तमाचा