महाराष्ट्र में अब ‘ठाकरे राज’, उद्धव आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी को दिया न्योता*

 



*महाराष्ट्र में अब 'ठाकरे राज', उद्धव आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी को दिया न्योता*
*===========================*
*1* उद्धव ठाकरे ने फोन कर पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
*2* महाराष्ट्र में सरकार की तस्वीर साफ, NCP को डिप्टी CM का पद, कांग्रेस का होगा स्पीकर
*3* उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह में लगेंगी 70 हजार कुर्सियां, ममता बनर्जी-अरविंद केजरीवाल व सभी कांग्रेसी CM को न्योता, 400 किसानों को भी बुलावा
*4* पांच दशक के दौरान शिवसेना की राजनीति का केंद्र रहा शिवाजी पार्क, शिवसैनिक कहते हैं "शिवतीर्थ"
*5* डेप्युटी सीएम एनसीपी से होगा और विधानसभा का स्पीकर कांग्रेस से होगाः प्रफुल्ल पटेल
*6* शिवसेना, NCP और कांग्रेस के बीच बैठक में तय, तीनों दल सभी मुद्दों पर सहमत, आज हर दल के 2-2 मंत्री शपथ लेंगे
*7* बहुजन विकास आघाड़ी के हितेंद्र ठाकुर ने अपने दो विधायकों के साथ शरद पवार से की मुलाकात, दिया समर्थन
*8* महाराष्ट्र: चार घंटे की मैराथन बैठक में निकला सरकार में हिस्सेदारी का फॉर्मूला, आज ऐलान
*9* शपथ ग्रहण का पोस्टर जारी, लिखा- आज साकार हो रहा बालासाहेब का सपना
*10* उद्धव के शपथ ग्रहण से ममता-केजरीवाल ने बनाई दूरी, सोनिया पर भी सस्पेंस :सुत्र
*11* महाराष्ट्र: '100 सुनार की, एक शरद पवार की', शत्रुघ्न सिन्हा का BJP पर निशाानाा