कुआं में पड़ी मिली एक लाश

छेरा गांव के हार में कुआं में पड़ी मिली एक लाश
छेरा।। छेरा गांव के हार में कुआँ में एक लास पड़ी मिली। जब राहगीरों ने दिखा तो इस की सूचना गांव के  सरपंच को चोकीदार को दी गई। चोकीदार ने इस की चूकना थाना प्रभारी ओर हल्का पटवारी को दी गई। थाना प्रभारी ने केस को अपनी बिबेचना में लेकर कार्यबाही की तब ग्रामीणों की सहायता से लास को बाहर निकाला और पहचान  कराई। तब म्रतक की पहचान जोरा थाना क्षेत्र के मई गांव के राजकुमार (मुन्ना) राजपूत के रूप में हुई। बतया जाता हैं। कि मृतक दो दिन पूर्व छेरा गाँव मे अपने बुआ के लड़के यहां रामायण पाठ में निमंत्रण खाने आया था रात के देर हो जाने के कारण वो अपने घर नही लॉट सका था इसलिए वह दूसरे दिन सुबह घर की कहकर वहाँ से निकल आया था मगर  वह दो दिन तक घर नही पहुचा तो घर वालो ने इसकी अपने स्तर पर जाँच पड़ताल की मगर कुछ पता नही चला। तबी छेरा के हार में एक कुआ में लास मिलने की सूचना आई जिसकी पुलिस की साहयतासे बाहर निकाला जिसकी पह्चान राजकुमार के रूप में हुई  पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर  बॉडी को उसके घर बालो के हवाले कर उनके  निज निवास गाँव मे दाह संस्कार कराया ।।।।।