काम की खबर: बैंक से पैसे निकाल रहे हैं तो पुलिस को दें सूचना, घर ले जाने तक मिलेगी सुरक्षा
मुंगेर पुलिस की ये सुविधा ऐसे लोगों को मिल सकेगी जो एक लाख से ज्यादा रकम निकालकर घर जाते हैं. इस तरह की पहल करने वाला मुंगेर बिहार का पहला जिला बना है.
मुंगेर. अगर आप बैंक (Bank) से पैसे निकाल कर ले जा रहे हैं तो इसकी सूचना पुलिस (Police) को दें, पुलिस आपको घर तक सुरक्षा मुहैया कराएगी. बिहार में ऐसी सुविधा की शुरूआत मुंगेर (Munger) से हुई है. दरअसल हाल के दिनों में बिहार में कैश लूट (Cash Loot), छिनतई और चोरी की घटनाओं में खासा इजाफा हो रहा है इसे रोकने की दिशा में मुंगेर पुलिस ने पहल की है.
लूट/छिनतई की घटना से परेशान थी पुलिस
पुलिस ने इस सुविधा को खास तौर पर ऐसे लोगों के लिए भी शुरू की है जो सीएसपी यानी ग्राहक सेवा केंद्र के लिए भी कैश की निकासी करते है. मुंगेर पुलिस की ये सुविधा ऐसे लोगों को मिल सकेगी जो एक लाख से ज्यादा रकम निकालकर घर जाते हैं. इस तरह की पहल करने वाला मुंगेर बिहार का पहला जिला बना है.