जिला स्तरी ’प्रांतीय ओलंपिक खेल’ प्रतियोगिता का शुभारम्भ 09 नवम्बर से खिलाडियों का निःशुल्क पंजीयन

*जिला स्तरी 'प्रांतीय ओलंपिक खेल' प्रतियोगिता का शुभारम्भ 09 नवम्बर से खिलाडियों का निःशुल्क पंजीयन आज सायं 5 बजे तक* 
भिण्ड  खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय गुरूनानक प्रान्तीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 9 नवम्बर से 12 नवम्बर 2019 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाडियों का निःशुल्क पंजीयन गत 2 नवम्बर से 7 नवम्बर 2019 की सायं 5 बजे तक ब्लॉक एवं जिला स्तर पर पंजीयनकर्ता के द्वारा किया जाएगा। 
  जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, कराते, कुश्ती, फुटवाल, व्हालीवाल, हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस  खेलों में आयोजित की जावेगी जिसमें 16 वर्ष से अधिक आयु  (आयु की गणना 31 दिसम्बर 2019 की स्थिति में के प्रतिभावान बालक एवं बालिकाऐं भाग ले सकेंगें। प्रतियोगिता प्रत्येक स्तर पर भाग लेने वाले बालक एवं बालिका खिलाडी को आयु सत्यापन हेतु मूल अंक अंकसूची एवं मूल जन्म प्रमाण पत्र/प्रमाणित आयु संबंधी दस्तावेज अनिवार्य रूप से एवं एक पासपोर्ट साईज का फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्यतः साथ लेकर आए एवं आवेदन फार्म के साथ उक्त दस्तावेज संलग्न करें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडी अपना पंजीयन एवं आवेदन हेतु कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पुलिस लाईन भिण्ड में संपर्क कर आवेदन प्राप्त वं जमा कर सकते है। 
जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन खो-खो, हॉकी, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस 09 एवं 10 नवम्बर 2019 को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम भिण्ड के प्रांगण, बास्केटबाल 09 एवं 10 नवम्बर 2019 को 17वीं वाहिनी खेल मैदान भिण्ड पर, टेबल टेिनस 09 एवं 10 नवम्बर 2019 को जैन महाविद्यालय भिण्ड, व्हालीबाल, फुटबाल, कबड्डी, कुश्ती 11 एवं 12 नवम्बर 2019 को राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम भिण्ड एवं बैडमिंटन 11 एवं 12 नवम्बर 2019 को बैडमिंटन क्लब, ऑफिसर कॉलोंनी भिण्ड पर किए जाएंगे। 
उक्त प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का निःशुल्क पंजीयन 02 नवम्बर से 07 नवम्बर 2019 सांय 05ः00 बजे तक ब्लॉक एवं जिला स्तर पर किया जाएगा। पंजीयन हेतु कु0साधना तोमर समन्वयक भिण्ड का मो.8435892981, अनिल श्रीवास समन्वयक लहार का मो.9340898098, संजय पंकज खेल प्रशिक्षक मेहगांव का मो.7987176296 एवं 9399756916, नीरज सिंह बघेल समन्वयक अटेर का मो.7772979550, शिवानी सेंगर समन्वयक रौन का मो.9893734911, मुकेश अर्गल समन्वयक गोहद का मो.9754647489 एवं योगिता यादव खेल प्रशिक्षक भिण्ड का मो.8109452309 पर 7987146751 पर संपर्क कर सकते है।