'मैन ऑफ स्टील' में सुपरमैन के रोल से पॉपुलर हुए हॉलीवुड एक्टर हेनरी केविल ने कहा है कि उन्होंने जेम्स बॉन्ड के लिए टॉवल में ऑडिशन दिया था। हालांकि मोटा होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।
हेनरी ने इंटरव्यू में बताया- मैं शायद बेहतर तैयारी कर सकता था। मुझे निर्देशक मार्टिन कैंपबेल ने चबी कहा था। मैं नहा कर टॉवेल पहनकर ही ऑडिशन देने चला गया था। हेनरी ने मार्टिन को सच्चाई बताने के लिए शुक्रिया भी कहा।
बात करें जेम्स बॉन्ड सीरिज की तो जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म 'No Time To Die' अगले साल 3 अप्रैल को भारत और ब्रिटेन में रिलीज होगी। वहीं अमेरिका में यह फिल्म 8 अप्रैल को दस्तक देगी। फिल्म में डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड की भूमिका में दिखाई देंगे