श्री गहोई वैश्य समाज वृहतर ग्वालियर महाँनगर की जिला कार्यकारिण की शपथ के साथ चुनाव सचांलन समिति का किया अभिनन्दंन ---------------------------------------- ग्वालियर श्री गहोई वैश्य वृहतर (रजि.) ग्वालियर का निर्वाचन मुख्यनिर्वाचन अधिकारी श्री आर.के.गुप्ता ध्दारा कराया गया जिसका शपथग्रहण कार्यक्रम महाबीर भवन कम्पू पर किया गया जिसमे सर्वप्रथम विधायक श्री मुन्ना लाल गोयल मुख्यनिर्वाचन अधिकारी श्री आर.के.गुप्ता समाज के अध्यक्ष श्री रमेश बाबू गान्धींश्री सुधीर पहाडिया श्री दिनेश गेडा ने शुभ. अरम्भां किया सर्व प्रथम मुख्यनिर्वाचन अधिकरी आर.के.गुप्ता विधायक श्री मुन्ना लाल गोयल ने सभी 50 चुनाव सचांलन के सभी सहयोगीयौ को अभिनन्दंन पत्र देकर सम्मान किया गया उसके वाद अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री के.के.कठल तथा विधायक श्री प्रवीण पाठक श्री मुन्ना लाल गोयल ने समाज को सम्बोधित किया श्री के.के.कठंल ने शपथ निम्न पदाअधिकारी को दिलाई श्री आर.पी.सौनी अध्यक्ष श्री गोरी शंकर सेठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कथंरिया उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पहाडिया महाँमंत्री श्री दिलीप कुमार लहारिया कोषाध्यक्ष श्री मनोज कुमार खांगट संगठन मंत्री श्री राकेश मोर सयुक्तंमंत्री श्री राजेश नीखरा उपमंत्री श्री सजीव नीखरा प्रचारमंत्री तथा 24 कार्यकारिण सदस्यो को शपथ दिलाई ग ई ।
गहोई वैश्य समाज वृहतर ग्वालियर महाँनगर की जिला कार्यकारिण घोषित