श्री गहोई वैश्य समाज विकास समिति लोहिया बाजार पंचायत में दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह मनाया गया ।
ग्वालियर
श्री गहोई वैश्य समाज विकास समिति लोहिया बाजार पंचायत में दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर के लोकप्रिय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी उपस्थित हुए । पंचायत के अध्यक्ष महेश छिरौलिया महामंत्री राजेंद्र सिजरिया ने सांसद जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के के कठठल जी , मोहन कनकने कोषाध्यक्ष महासभा, राधेश्याम सेठ राष्ट्रीय मंत्री महासभा, केशव नीखरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा, प्रमोद गेड़ा राष्ट्रीय मंत्री महासभा, वरिष्ठ संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सेठ ,रमन सेठ नवयुवक मंडल राष्ट्रीयअध्यक्ष, श्रीमती गीता नगरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंडल महासभा, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती भारती खरद महिला मंडल महासभा का स्वागत किया गया। पंचायत के कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पदाधिकारीयों द्वारा सम्मान किया गया । पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश दादा कस्तवार, संजय कठठल, गहोई बंधु पत्रिका के संपादक श्री हरनारायण रखौलया, वरूण गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद विजपुरिया, उपमंत्री धीरेन्द्र गेडा, कोषाध्यक्ष श्रीराम सरावगी, प्रचार अनिल सेठ, गोपालदास छिरौलिया, विशन स्वरूप कंदेले, जगदीश खरया, अशोक गेडा, सुरेश बिलैया (कक्का), आदि सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मोहन छिरौलिया जी द्वारा किया गया ।