एसडीएम की रफ्तार के आगे पुलिस सुस्त

लहार एसडीएम की रफ्तार के आगे पुलिस सुस्त,

लहार.. नगर लहार में नवनियुक्त एसडीएम की कार्यशैली नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है,नगर के अतिक्रमण को हटाने से लेकर अन्य प्रशासनिक कार्यो में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से नगर की आमजनता खुश नजर आ रही है,नगर के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर नालों के आगे तक कब्जा कर लिया था जिस कारण मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी,नवागत एसडीएम द्वारा स्वयं इस कार्य को करने का बीणा उठाया गया और जो सड़कें अतिक्रमण के चलते सिकुड़ गई थी ,,अतिक्रमण के हटते ही मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति खत्म हो गई है,नवागत एसडीएम की तेज रफ्तार के साथ पुलिसबल की सुस्त रफ्तार आज नगर के साधुबाबा चौराहा पर देखने को मिली,साधुबाबा चौराहा पर कुछ मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी न होकर सड़क पर खड़ी थी,वहां से गुजर रहे एसडीएम महोदय की नजर उन मोटरसाइकिलों पर गई तो उन्होंहे रुक कर बाइको को वहां से हटबाया और उनकी गाड़ी तेज रफ्तार में आगे की ओर बढ़ी,,लेकिन उनकी तेज रफ्तार के आगे पुलिसकर्मी गाड़ी में नही बैठ पाया और बीच सड़क पर मय रायफल के गिर गया ।