भिण्ड में अवैध खनन के परिवहन पर जागा खनिज विभाग। आज रात 12 बजे से खनिज अधिकारी rp भादकरिया खनिज सर्वेयर विजय चक्रवर्ती व प्रभारी खनिज निरीक्षक मनीषा मिश्रा ने सिटी कोतवाली पर चलाया चेकिंग अभियान साथ ही उनके साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जिले में अवैध खनन पर रोक के बाद अचानक से खनन व परिवहन शुरू होने के बाद खनिज विभाग पर सवालिया निशान लग रहा था कि आखिर क्यों खनिज विभाग कार्यवाही नही कर रहा। जिसके बाद आज रात खनिज विभाग ने मोर्चा सभाल कर कार्यवाही शुरू कर दी। हालांकि कार्यवाही शरू होते है रेत माफिया के लोकेशन देने बालो ने सभी जगह फोन करके गाड़ियों को रुकवा दिया जिससे इस कार्यवाही पर पानी फिर गया। खेर देर से ही सही खनिज विभाग जगा तो सही।