भिंड, अटेर बीआरसी की लापरवाही की जाचँ मे लीपापोती के सकेत

शिक्षा विभाग अटेर ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों ने ठाना है कार्रवाई से अपने आप को बचाना है, जिला प्रशासन के लिए चुनौती होती है कार्रवाई या फिर??



भिंड, अटेर बीआरसी की लापरवाही से लगभग साडे सात लाख रुपए का दूध एक्सपायर हो गया था जिस पर एसडीएम अटेर अभिषेक चौरसिया ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जप्त कर गाड़ी को थाने में खड़ा कर दिया लेकिन इस कार्यवाही को करीब एक माह हो चुका है अभी तक न तो अटेर बीआरसी पर एफ आई आर दर्ज हुई है ना ही कोई कार्रवाई की गई है जब इस संबंध में अटेर एसडीएम अभिषेक चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा मैंने प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर महोदय को भेज दिया है लेकिन कलेक्टर महोदय के दफ्तर से अभी तक कोई ऐसे निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके तीन से चार दिन पहले कलेक्टर महोदय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द होगी कार्यवाही उसमें सब  क्लियर है बख्शा नहीं जाएगा किसी को भी लेकिन आखिर होगी कब कार्रवाई सूत्रों से मिली जानकारी उक्त अधिकारी व कर्मचारी जिला प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए बड़े से बड़े कयास लगा रहे हैं किसी प्रकार कार्रवाई ना हो लेकिन अब देखना यह होगा जिला प्रशासन कार्रवाई करता है या फिर अधिकारी कर्मचारी कयास लगाने में सफल होते हैं।