श्योपुर पुलिस रोजनामचा
*अवैध नशे के विरुद्ध ढोढर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 15 किलो डोडा चूरा सहित 02 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे के निर्देशन में अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत ढोढर पुलिस ने बढ़ी कार्यवाही करते हुए 15 किलो डोडा चूरा कीमती 90 हजार रुपये सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह को सूचना दी गयी कि 02 व्यक्ति टवेरा गाड़ी क्र आरजे 14 यूसी 3262 में सवार होकर बड़ी मात्रा में डोडा चूरा लेकर उसकी तस्करी हेतु बारां जिला राजस्थान से ढोढर क्षेत्र में आ रहे है सूचना पर अविलम्ब कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक श्योपुर द्वारा थाना प्रभारी ढोढर उनि नरेंद्र सिंह राजपूत को सूचना की तस्दीक कर सख्त कार्यवाही हेतु मुखबिर द्वारा बताए गए मार्ग पर सुनियोजित घेराबन्दी व वाहन चैकिंग हेतु रवाना किया।
थाना प्रभारी ढोढर ने अपने हमराह बल के साथ कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध टवेरा गाड़ी में बैठे 02 लोंगो से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पता बताने में आनाकानी की पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे 15 किलो डोडा चूरा रखा पाया गया। जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने अपने नाम 1-विनोद पुत्र हंसराज मीणा उम्र 30 नि रेलावन थाना किशनगंज जिला बारां, 2- धनराज पुत्र कालूलाल बैरवा उम्र 41 साल नि दंडोतिया कॉलोनी बारां का होना स्वीकार किया,इसके साथ ही पुलिस द्वारा तस्करी के लिए आरोपियों द्वारा प्रयोग में लायी जा रही टवेरा गाड़ी कीमती करीबन 03 लाख रुपये को भी जप्त कर लिया व आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र 99/19 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट व धारा 34 भादवि कायम किया गया।
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ढोढर उनि नरेंद्र राजपूत,hc 415 मुकेश, hc 181 शितेंद्र, hc 182 श्रीलाल, आर 285 ब्रजमोहन,आर 88 रंजीत,आर 344 दिलीप,आर 343 गोरेलाल, आर 140 योगेंद्र की अहम भूमिका रही।