अधिकारी गम्भीरता से करें स्वच्छता की मॉनिटरिंग, लापरवाही मिलने पर करें कार्रवाई :मत्रीं जी

 


अधिकारी गम्भीरता से करें स्वच्छता की मॉनिटरिंग, लापरवाही मिलने पर करें कार्रवाई
- खाद्य मंत्री श्री तोमर 
गोसपुरा नम्बर-2 में चला सफाई अभियान 


ग्वालियर 04 नवम्बर 2019/ प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज सफाई अभियान के दौरान वार्ड 11 के गोसपुरा नम्बर 2 में पंहुचे और नागरिकों से अपील की शहर को स्वच्छ, सुंदर शहर बनाना हम सबकी जबावदारी है। शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम के साथ हम लोग भी सहयोग करेगें। स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनानी होगी। मैने ये अभियान शुरू किया है लोगों में स्वच्छता का नजरिया बदल रहा है और आज युवा जन समूह स्वच्छता के कार्य में जुडकर शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चला रहे हैं। 
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर सुबह 8.30 बजे गोसपुरा नम्बर 2 में पहुंचे। जहां मानमंदिर सिनेमा के सामने मैन रोड पर बरसात के समय जल भराव होता है जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालों और चेम्बरों का उचित मिलान किया जाए और बरसात के पानी का उचित निकास किया जाए। साथ ही नाली को साफ किया जाए और कहा कि यहां पर सार्वजनिक मूत्रालय बनाया जाए जिससे गंदगी ना फैले। मानमंदिर सिनेमा के सामने कबीर पार्क का निरीक्षण किया जिसमें कई दिनो से कचरा ना उठने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि प्रतिदिन कचरा उठना चाहिए साथ ही पार्क में आकर्षक लाइटिंग की जाए, साथ ही अनावशयक झाडियों को काटा जाए। 
मंत्री श्री तोमर ने सफाई अभियान के दौरान सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया जिसमें एक शौचालय में टिल्लू पम्प लगाने के लिए कहा तथा दूसरे में उसकी मरम्मत कर एक माह में चालू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों से भी अपील की स्वच्छता में सहयोग करें जिससे आपका नोनिहाल कई बीमारियों से बचेगा, और हम सभी मिलकर शहर को स्वच्छ, स्वस्थ्य और प्रदूषण मुक्त शहर बना सकते हैं। मंत्री श्री तोमर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी ने ठाना है शहर को स्वच्छता में नम्बर वन स्थान पर लाना है।  
सफाई अभियान के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों और क्षेत्रीय पार्षद श्री जगदीश पटेल द्वारा शिकायत की गई कि क्षेत्र में अधिकतर चेम्बर चोक है जिससे गंदे पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है, जिससे क्षेत्र के लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है तथा पर्याप्त पानी भी नहीं मिलता है और कई गलियों में पानी की लाइन ही नहीं डाली है जिससे मंत्री श्री तोमर ने चेम्बर खुलवाकर खुद ही चेम्बर साफ किए तथा अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए बोले कि मैं कहूंगा तब ही साफ करोगे क्या, आप खुद देखें जनता कितनी परेशान है। मैं 15 दिन बाद फिर इस वार्ड का निरीक्षण करूंगा मुझे एक भी शिकायत नहीं मिलना चाहिए। 
मंत्री श्री तोमर ने गोसपुरा नम्बर 2 में निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी खम्बों पर सोडियम लाइट, प्रतिदिन नाली साफ तथा सीवर साफ होना चाहिए और अमृत योजना के द्वारा कराये जा रहे सीवर और पानी की लाइनों का काम शीघ्र करें जिससे सीवर और गंदे पानी की समस्या का निदान मिल सके। क्षेत्रीय नागरिकों से भी अपील की कि आप नालियों में पॉलीथिन और कचरा ना डालें, कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें। 
क्रमांक/025/19 


स्वयं की जागरूकता से ही सफल होगा स्वच्छता अभियान  ---  मंत्री श्री तोमर


ग्वालियर 04 नवंबर 2019/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने प्रभार के जिले शिवपुरी में भी स्वच्छता अभियान का स्वयं नाली की सफाई कर शुभारंभ किया। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जब नागरिक स्वयं सक्रिय होकर स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व को समझेंगे तभी शहर और समाज दोनों स्वच्छ बन सकेंगे यह बात उन्होंने शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान के दौरान कही उन्होंने लोगों से आग्रह किया की स्वच्छता को हम अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाएं हमारा प्रयास होना चाहिए कि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे तभी सार्वजनिक स्थल स्वच्छ रह सकेंगे। 
उल्लेखनीय है कि श्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा गत 5  दिवस से ग्वालियर शहर में बृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें स्वयं पूर्ण भागीदारी दर्ज करा रहे हैं। उनके इस प्रयास को आमजन द्वारा सराहा गया है।