🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🙏
*श्री श्याम देवाय नमः*
*51वं श्री श्याम जयंती महोत्सव एवम स्थापना दिवस समारोह*
*निमंत्रण*
*बड़े ही हर्ष का विषय है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा खाटू श्याम जी का विशाल वार्षिक जन्मउत्सव श्री श्याम मंदिर बिरला नगर ग्वालियर के तत्वावधान में मनाया जा रहा है दिनाक 06-11- 2019 बुधवार कार्तिक सुदी नवमी से 09-11-2019 शनिवार कार्तिक सुदी द्वादशी तक 4 दिवसीय समारोह मनाया जाएगा* ।
*निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 06-11-2019 को प्रातः 09:30 बजे से हवन यज्ञ प्राम्भ होकर दोपहर 03:15 पूर्णाहुति दिनांक 07-11-2019 को निशान पूजन एवम 11:15 से चल समारोह ( भव्य शोभा यात्रा ) श्याम मंदिर से चल कर हजीरा से स्टेट बैंक चौराहे से होते हुए पुनः श्याम मंदिर पर पहुचेगी । दिनांक 08-11-2019 शुक्रवार को रात्रि 09:15 भजन संध्या का कार्यक्रम प्रांरभ होगा जिसमें देश के विभिन प्रान्तों के सुविख्यात भजन गायक अपनी- अपनी मधुर वाणी से समस्त श्याम प्रेमियो को भजन सुनाएंगे । एवम दिनाक 09-11-2019 शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है* ।
*समस्त धर्म प्रेमी एवं समस्त भक्तजनों से अनुरोध है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में धार्मिक कार्यक्रमों में पधार कर श्री श्याम प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करे*।
*श्याम प्रेमी*
*सुदामा अग्रवाल(सरमन)*
*स्टार हेल्थ इंश्योरेंस*
*मेरा श्याम लखदातार है एक बार अर्ज़ी लगाकर तो देख तेरा बेड़ा पार है*
*जय श्री श्याम*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏