गवालियर
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की गाड़ी के सामने लेटा बुजुर्ग बाल भवन के पास का मामला
पीडित बुजुर्ग ने मत्री जी की गाडी रोककर मदाखलन अधिकारी की कारगुजारिया बताई ।कहा कि मदाखलन अधिकारी शशिकांत शुक्ला के गुर्गे फुटपाती दुकानदारो से 200 रु की अबैध बसुली करते है शशिकातं शुक्ला का नाम पुर्व मे भी अवैध पाकिंग मे आया था जिसकी जाँच की लीपापोती चल रही है क्यो सुत्रो से पता चला है कि उस जाँच मे बडे अधिकारी से लेकर कुछ सत्ताधारी भी लिप्त है ।जो जाँच का खेल खेल रहे है । ईन सवके बीच फुटपाती दुकानदार पिस रहे है सुत्रो के अनुसार कुछ निगम कर्मचारी बाडा हनुमान मंदिर, डाकघर, बैंक के पास खडे होकर अपने गुर्गो से अबैध बसुली को अंजाम देते है जो विरोध करता है उसका सामान जप्त कर परेशान करते है और उसको अबैध बसुली देने पर मजबूर कर देते है नही तो अतिक्रमण या कोर्ट का आदेश बताकर फुटपातियो को परेशान करते है जबकि नजरबाग मार्केट के मालदार ब्यपारियो का अतिक्रमण दिखाई नही देता जो दो से तीन फुट आगे कर आने बाले ग्राहको को धक्का मुक्की खाने को मजबुर कर देते है आज भी मदाखलन के लोगो ने फुटपातियो को अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया ।जिस घटना के विरोध मे बुजूर्ग दुकानदार मंत्री जी की गाडी के सामने लेटकर मदाखलन अधिकारी की कारगुजारियो से अवगत कराया ।