व्यापारी को गोलीमार कर लूट



व्यापारी को गोलीमार कर लूट,
साढ़े चार लाख रुपये की लूट,
सिटी सेंटर इलाके की घटना,
यूनिवर्सिटी पुलिस मौके पर।
 Sbi सिटी सेंटर बैंक परिसर की घटना


 पीताम्बरा गैस का मुनीम है वासुदेव शर्मा


 मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आज दिनदहाड़े एक मुनीम की गोली मारकर साढे़ चार लाख रूपये की लूट कर ली गई। घटना ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके की है। साथ ही यह घटना एसबीआई बैंक की सिटी सेंटर ब्रांच के परिसर में ही हुई है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शुरुआती दौर में पता चला है की पीतांबरा गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा साढे चार लाख रुपये कैश जमा करने के लिए एसबीआई की सिटी सेंटर ब्रांच में आए हुए थे। जैसे ही वह बैंक के अंदर दाखिल हुए। उसी वक्त एक अपाचे से तीन युवक आए और उन्हें गोली मारकर छुड़ा कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने ग्वालियर शहर में नाकाबंदी कर दी है।  जिससे पता चल सके कि बदमाश कहां से आये थे।