वार्ड 48 में चला स्वच्छता अभियान काग्रेस पार्टी का

🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪
*आज वार्ड 48 में चला स्वच्छता अभियान*


ग्वालियर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर द्वारा ग्वालियर में चलाये जा *स्वच्छता अभियान* के क्रम में आज सुबह हेमू कालानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चावला ने शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं वार्ड क्रमांक 48 के पूर्व पार्षद एवं जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा के विशेष आतिथ्य और कांग्रेसजनों के सामूहिक प्रयास से आपागंज,सन्त कंवरराम कॉलोनी, मामा का बाजार एवं कदम साहब के बाड़े में झाडू लगाकर जगह जगह ढेरियां लगाई और ठेले में भरवाकर गंदगी साफ कराई। क्षेत्रीय नागरिकों ने कांग्रेस के स्वछता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा शासित निगम प्रशासन के अधिकारी एवं पार्षद की अनदेखी के परिणाम स्वरूप क्षेत्र की सडकें जर्जर हो गई हैं नालियों की सफाई नहीं होने से उनमें सिल्ट जम गई है जिससे नलों में भी गंदा पानी रहा है जिससे गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। 


आज के सफाई अभियान के समापन अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा के कहा कि विगत कई वर्षों से ग्वालियर शहर एवं नगर निगम ग्वालियर में भाजपा का राज चल रहा था ग्वालियर शहर की जनता के भरपूर आशीर्वाद ओर कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता के कठिन परिश्रम और उनकी सजगता से ग्वालियर में तीनों कांग्रेस के विधायकों को विजयश्री प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ओर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है अब ग्वालियर की जनता ने एवं कांग्रेसजनों ने फिर से यह दृढ़ निश्चय कर लिया है कि विगत लगभग 35 वर्षों से नगर निगम में भाजपा के स्थाई राज के लगे इस कलंक को मिटाकर ही दम लेंगे और इस बार आने वाले निगम चुनावों में ग्वालियर की जनता भाजपा शासित निगम प्रशासन द्वारा आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की लगातार अनदेखी करने,लगातार बढ़ता हुआ सम्पति कर,साफ एवं स्वच्छ पानी की जगह गन्दे एवं बदबूदार पानी की सप्लाई,जगह जगह फैली गंदगी,कचरे के ढेर,बंद पड़ी लैंडफिल साइड ओर स्मार्ट सिटी के नाम पर केंद्र और प्रदेश सरकार से आये पैसों की फिजूलखर्ची ओर आपस में बंदरबांट से तंग आकर कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताकर कांग्रेस पार्टी का महापौर बनाना है और हम सभी के ही नहीं, पूरे प्रदेश के चहेते नेता श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के हाथों को मजबूत कर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार की कुशल एवं जनहितकारी नीतियों को आमजन तक घर घर पहुंचाना हैं। 


आज के स्वछता अभियान में डॉ देवेंद्र शर्मा,आनंद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चावला,मेहबूब भाई चेनवाले, योगेश शुक्ला,सुरेश पहलवान,दिनेश पांडे, भैयालाल भटनागर,मोनू सोलंकी,संजय फड़तरे, शहजाद भाई,प्रतापराव महानिक,अमर कुटे, आनंद झीझोतिया,भगवान सिंह सोलंकी,पप्पू डेनिसन, मोनू भटनागर,हसमत उल्लाह भोपाली,ज्ञानेश भदकरिया, बुन्दू खान,डॉ उमाकांत त्रिपाठी,गोविंद तिवारी,श्याम सुंदर श्रीवास्तव,नूर मोहम्मद, संतोष पाठक सहित अनेक क्षेत्रीय नागरिकगण एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद थे। 


आनंद शर्मा
प्रवक्ता
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर म.प्र.
🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪🇮🇪