ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही।243 ई चालान किये।

ग्वालियर।
ट्रेफिक पुलिस की कार्यवाही।243 ई चालान किये।


आज दोपहर को शिंदे कि छावनी में,मैकेनिकों द्वारा रोड पर खड़ी ,एवम् रोंग साइड आने वाले दो पहिया वाहनों के 105 ई चालानी कार्यवाही की गई।
इसके अलावा शाम को दौलतगंज में रोंग साइड आने वाले एवम् रोंग पार्किंग में खड़े वाहनों के 65 ई चालान किए गए।
 सर्राफा बाजार में रोंग साइड आने वाले एवम् रोंग पार्किंग में खड़े वाहनों के 73 ई चालान किए गए । कुल 243 ई चालान आज पैदल घूम घूमकर किए गए।