स्वरोजगार योजना ने बदला भरत का आर्थिक एवं सामाजिक स्तर 


 
स्वरोजगार योजना ने बदला भरत का आर्थिक एवं सामाजिक स्तर 


मुरैना 14 अक्टूबर 2019/ मुरैना जिले के कैलारस निवासी भरत पुत्र पानसिंह का अब आर्थिक एवं सामाजिक स्तर बदल गया है। यह बदलाव सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से हुआ।  
 अनुसूचित जाति के भरत कुमार दूसरों की आॅटो पाटर््स की दुकान पर मिस्त्री का कार्य करते थे। दूसरों की दुकान पर मिस्त्री का कार्य करना भरत को रास नहीं आ रहा था। भरत प्रतिदिन अपने नसीब को कोसता था कि आज हमारे परिवार पर पैसा होता तो शायद मैं अपने घर की दुकान का मालिक होता। 
 अगस्त 2019 में एक दिन भरत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुरैना के सहायक प्रबंधक श्री वर्मा से मिलने पहुंचा। वहां उसने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से ऋण लेने की गुहार की। अधिकारियों ने उसे आॅनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया और कहा कि आपको लोन मिल जायेगा। फिर भरत के लिये क्या था, भरत ने अपना आवेदन एमपी आॅनलाइन के कियोस्क सेन्टर पर जाकर प्रस्तुत कर दिया। 
 भरत के आवेदन पत्र पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 15 दिन में टीएफसी से अनुशंसा करके सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, सुजर्मा आॅनलाइन प्रेषित कर दिया गया। इसका संदेश उनके मोबाइल पर प्राप्त होते ही भरत ने बैंक में सम्पर्क किया, जहां उनसे कोटेशन, शपथपत्र, दुकान के कागजात आदि जमा कराये और उन्हें 7 लाख रूपये का ऋण सितम्बर 2019 को प्रदाय कर दिया गया। ऋण प्राप्त होते ही भरत ने नवरात्र के शुभ मुहुर्त में कैलारस में मैं. भरत आॅटो पार्टस नाम से दुकान का शुभारंभ कर लिया।  
 भरत ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने शिक्षित बेरोजगार के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलाकर गरीबो के हितों में बहुत बड़ा काम किया है। इस योजना से मेरे जैसे कई बेरोजगार ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। भरत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मुझे आॅटो पार्टस मिस्त्री से व्यवसायी बना दिया है।   
 भरत को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने साकार बनाया। आज भरत अपने निजी आॅटो पाट्र्स की दुकान का मालिक बन गया है। उसकी दुकान चल निकली है। भरत कहता है कि अब मेरी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति बदल रही हैै