पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के स्पष्ट निर्देशन के बावजूद भी रेत का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है
रेत की काली कारोबार ने फिर ली एक युवक की जान बुझ गया घर का चिराग
गिजोरा पुलिस लगी मामले को मिट्टी की खदान बताकर रफा-दफा करने में
गिजोरा थाना अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा संचालित हो रही है रेत की खदान
वही आज सुबह गीजोरा थाना अंतर्गत वारकरी खदान पर एक युवक रेत निकालते समय खदान में दब गया और मौके पर मृत्यु हो गई
वही जैसे पूरे मामले की जानकारी हमारी टीम को लगी तो मौके पर मृतक के घर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात की उसके बाद परिजन घटनास्थल पर ले गए जहां देखा कि रेत की खदान में दबकर युवक की मौत हुई हुई है पानी पूरी जानकारी मृतक के भाई से ली तो उसका कहना था कि मेरा भाई और दो युवक सुबह 7:00 बजे खदान में रेत की ट्रॉली भरने के लिए निकले थे तो तीनों लोग रेत भर रहे थे तभी अचानक से ऊपर से खदान दशक गई और मेरा छोटा भाई दब गया तू साथ ही लोग दौड़कर गांव में आए और बोले तुम्हारा छोटा भाई खदान में दब गया है जल्दी चलो जब मौके पर हम पहुंचे तो अपने भाई को निकालने की कोशिश की और जैसे-तैसे बाहर निकाला तो हमारा भाई की मृत्यु हो चुकी थी