छतिग्रस्त क्यों हुई सड़के जाँच होगी
जिम्मेदार ठेकेदारों और अफ़सरों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
लोक निर्माण मंत्री श्री वर्मा और जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने भोपाल की सड़को का निरीक्षण किया
भोपाल : 15 अक्टूबर 2019
प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों का पेंच वर्क का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है । सभी सड़कों को 30 नवम्बर तक ठीक कर दिया जाएगा । लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने आज भोपाल शहर की सड़कों के निरीक्षण के दौरान यह बतें कही ।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि इस बार बारिश बहुत ज्यादा हुई है और 14 अक्टूबर तक वर्षा हुई है । सड़को की गुणवत्ता भी ठीक नही होने के कारण सड़के ज्यादा खराब हो गई है । विभाग ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है सभी सड़को का पेंच वर्क का कार्य शुरु कर दिया गया है। केंद्र सरकार से भी आपदा कोष से 1155 करोड़ की माँग की गई हैं। अभी राज्य सरकार अपने मद से यह काम शुरू कर चुकी है । प्रदेश की जनता को परेशानी नही आने दी जाएगी। खराब हुई सड़को की जांच कराई जाएगी और जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि भोपाल की सड़कों को जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा, नगर निगम की सड़कों का काम भी शुरू कर दिया गया है । शहरी सड़कों के पेंचवर्क का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है, जिससे दीपावली के त्यौहार में जनता को कोई परेशानी नही हो । कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने बताया कि जिले की सभी सड़कों का परीक्षण कराया जा चुका है और खराब हुई सड़कों को ठीक करने के लिये काम शुरू हो चुका है ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कों पर रात में काम करने के निर्देश दिये गए है । मंत्री द्वय ने आज नेशनल हॉस्पिटल, चूना भट्टी, नेहरू नगर,विट्टल मार्केट, शाहपुरा आदि क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण किया।
<no title>छतिग्रस्त क्यों हुई सड़के जाँच होगी : जनसम्पर्क मत्रीं सी शर्मा