<no title>भिण्ड में सरकारी स्कूलों पर मनमानी का ताला।

भिण्ड में सरकारी स्कूलों पर मनमानी का ताला।


 


भिण्ड में सरकारी स्कूलों में सरकारी शिक्षा पर मास्टरों का ताला लगा मिलता है। भिण्ड के शिक्षक विभाग को ठेंगा दिखा कर अपनी ड्यूटी पर नही जाते।जिसका खामियाजा बच्चो को भुगतना पड़ता है। मामला भिण्ड के भागमल का पूरा प्राथमिक विद्यालय का है। जहाँ पदस्थ दो शिक्षक जिनमे स्कूल से अनुपस्थित मिले वही सूत्रों के  मध्यान भोजन भी महीनो से नही बना । 
इस पूरे मामले पर भिण्ड बीआरसी पंकज जयंत को भी वीडियो भेज कर अबगत करवा दिया गया है। अब देखना है इस मामले पर क्या कार्यवाही होगी। क्योंकि जब तक कार्यवाही नही होगी ऐसे सरकारी शिक्षक अपनी मनमानी करते रहेंगे।