निगम बाबू पर नही है काबू ,पुर्ब मे भी लगे गंभीर आरोप

नगर निगम ग्वालियर का एक और बड़ा घोटाला


नगर निगम का विभाग आर ए डी जिसको संभालने के लिए कई योग्य अधिकारी एवं कर्मचारी नगर निगम में मौजूद हैं इसके बावजूद नगर निगम में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी नाथू बाथम और केशव संखवार इस विभाग के कर्ताधर्ता बने हुए हैं यहां तक कि पूर्व मे नाथू बाथम भवन निर्माण परमिशन के रसीद कट्टो की हेरफेर कर सरकारी राशि के गबन में आरोपी पाए जा चुके हैं एवं तत्कालीन कमिश्नर अनय द्विवेदी ने निर्देश भी दिए थे कि वित्तीय मामलों से भृत्य नाथू बाथम को दूर रखा जाए एवं किसी भी प्रकार के वित्तीय काम या फाइलों पर साइन करना योग्य कर्मचारी अधिकारियों द्वारा ही किए जाएं परंतु सूत्रों की माने तो यह वह बाबू है जो कि वरिष्ठ अधिकारियों को टेबल के नीचे वाला कलेक्शन सबसे ज्यादा करके देते हैं इस कारण यह बाबू नहीं अधिकारी बने हुए हैं और बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैं सर कहते नजर आते हैं


गौरतलब है कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 2 सदस्य जांच टीम बनाई गई है अगर गौर से देखा जाए तो यह मामला बहुत ही बड़ा है और बहुत बड़ा घोटाला है सूत्रों से खबर है कि आर ए डी की फाइलों में संबंधित बाबू नाथू बाथम और केशव शंखवार द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए  हेरफेर फिर शुरू कर दी गई है
 हम जल्द ही आपके सामने लाएंगे कुछ तथ्य जोकि उजागर करेंगे कि नगर निगम किस प्रकार भ्रष्ट हो चुका है......