आज दिनाँक 24।10।19 को कलेक्टर ग्वालियर ने ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन की मीटिंग बाल भवन में बुलाकर अवैध रेत का व्यापार करने वाले विरजु शिवहरे पर प्रतिबंधात्मक कार्य वाही करने एवं बॉन्ड ओवर करने एवं माफ़ी नामा लिखित,वं नकली रेत के कारोबार में संलिप्तता की जांच करने के लिए SDM प्रदीप तोमार जी को निर्देशित किया गया है।
जिसमें सभी ट्रांसपोर्टरों ने अपनी ओर से नकली रेत करने वालों से कोई सरोकार नहीं रखने के लिए आदेशित किया गया है।
मीटिंग मैं एशोसिएशन के अध्यक्ष विवेक दुबे कोशाध्यक्ष सुमेर यादव उपाध्यक्ष शेखर यादव सचिव राजवीर सिंह, राधाकिशन गुर्जर आदि उपस्थित रहे, मीटिंग दो लाख रुपये की रेड क्रॉस को एक सपथ पत्र मैं स्पस्टीकरण देने पर माफ़ करने का आदेश जिला धीस महोदय द्वारा किया गया है।
खनिज संबंधित मामलों एवं विवाद निराकरण करने के लिये दो सदस्यीय समिति जिसमें तहसीलदार आर आ एन खरे एवं खनिज अधिकारी श्री गोविंद शर्मा को जिम्मेदारी सोप कर समिति बनाई गई है।