मुरैना सार समाचार

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, 
मुरैना (म.प्र.)
समाचार

बेरोजगार गजानन्द गौड़ बने व्यवसायी  
मुरैना 19 अक्टूबर 2019/ कुतधान सबलगढ़ जिला मुरैना निवासी गजानन्द गौड़ अब अच्छा खासा व्यवसायी बन गया है। उसकी कम्प्यूटर एवं फोटो काॅपी की दुकान चल निकली, वह अब प्रतिमाह 30 हजार रूपये कमा रहा है। 
 बेरोजगार गजानन्द गौड़ पुत्र श्री मुरारीलाल गौड़ को यह मालूम नहीं था कि सरकार ने बेरोजगारों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण दिलाने के लिये ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था खोली है। श्री गौड़ ने इस संस्थान से सम्पर्क करके, इस संस्थान से सवा माह का कम्प्यूटराइज्ड एकाउन्टिग में प्रशिक्षण प्राप्त किया। गजानन्द गौड़ ने पूरी लगन मेहनत एवं निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त किया और वह कम्प्यूटराइज्ड एकाउन्टिग के कार्य में दक्ष बन गया। उसने सबलगढ़ में स्वयं की पूंजी लगाकर कम्प्यूटर एवं फोटाकाॅपी की दुकान प्रारंभ की, उसकी लगन मेहनत से दुकान अच्छी चल निकली, वह अब सभी खर्चे निकालकर प्रतिमाह 30 हजार रूपये तक कमा लेता है। इससे उसकी घर-गृहस्थी भी आसानी से चलने लगी। 
 गजानन्द गौड़ कहते है कि गरीबों बेरोजगारों को स्कली बनाने के लिये सरकार की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस संस्थान से बेरोजगारों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण लेकर स्वयं के हुनर हासिल करना चाहिये। श्री गौड़ ने प्रदेश के मुखिया श्री कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वास्तव में उन्होनें बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिये यह ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चलाकर उनके हितों में सराहनीय पहल की है। श्री गौड़ ने विश्वास दिलाया है कि जो बेरोजगार यहां से प्रशिक्षण लेकर जायेगा वह निश्चित अपने काम धंधे व्यवसाय को स्थापित करने में सफल होगा। यह दिया गया प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है।   
क्र. 200/हितग्राही मोबा. 9098950677                          डी.डी.शाक्यवार 
2
अतिरिक्त कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों के बीच कार्य विभाजन 
मुरैना 19 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने पूर्व में 8 अगस्त 2019 को किये कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये जिला मुख्यालय पर पदस्थ अपर कलेक्ट, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टरों के बीच कार्य विभाजन किया है। 
 अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा को सूचना का अधिकार, आपदा प्रबन्धन, एस.सी.-1 एवं एस.सी-2, सड़क दुर्घटना के प्रकरण, स्टेनो टू कलेक्टर, रीडर टू कलेक्टर, जनगणना शाखा और प्रतिलिपि शाखा का प्रभारी बनाया है। अपर कलेक्टर श्री मिश्रा को पूर्व कार्य विभाजन आदेश 8 अगस्त 2019 अनुसार सौपीं गई शाखाओं का भी काम देखेंगे। श्री मिश्रा को समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौपें गये समस्त कार्यों का भी सम्पादन करेंगे। 
 संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा को खाद्य एवं औषधी प्रशासन, एस.डब्ल्यू.शाखा और ब्रिस्क शाखा के प्रभारी रहेंगे। श्री शर्मा पूर्व कार्य विभाजन आदेश 8 अगस्त 2019 अनुसार सौपंी गई शाखाओं का कार्य भी देखेंगे। इसी के साथ ही श्री शर्मा को समय-समय पर े कलेक्टर द्वारा सौपें गये समस्त कार्यों को भी सम्पादित करेंगे। 
 डिप्टी कलेक्टर श्री एल.के.पाण्डेय को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन), भू-अभिलेख एवं भू-प्रबन्धन, डायवर्सन (भू-अभिलेख आहरण संवितरण सहित), शस्त्र शाखा, वित्त-3, वित्त-4 एवं जिला नाजिर शाखा, वित्त-5, राजस्व लेखा, टी.एल. शाखा, जनसुनवाई एवं शिकायत शाखा, सी.एम. हेल्पलाइन और भू-अर्जन शाखा (सम्पूर्ण जिला) के प्रभारी अधिकारी रहेगें। श्री पाण्डेय को समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौपें गये समस्त कार्यों का सम्पादन भी करेंगे। 
क्र. 201
लिंक आॅफीसर बनाये गये 
मुरैना 19 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के कार्य विभाजन के साथ-साथ एक दूसरे के लिंक आॅफीसर भी बनाये हैं। 
 डिप्टी कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय के लिंक आॅफीसर संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा रहेंगे। संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा केे लिंक आॅफीसर, डिप्टी कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय रहेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया के लिंक आॅफीसर संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा रहेंगे। 
 लिंक अधिकारियों की अनुपस्थिति में कार्यालय में उपस्थित राज्य प्रशासनिक सेवा के किसी भी अधिकारी को रूटीन कार्य करने का अधिकार होगा, जिससे कार्य में विलम्ब न हो। संबंधित शाखा के लिपिक का यह दायित्व होगा कि प्रभारी अधिकारी की अनुपस्थिति में लिंक आॅफीसर अनुपस्थित रहते है तो मुख्यालय पर उपस्थित किसी भी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को प्रकरण प्रस्तुत करके निराकरण करायेंगे। 
 शाखाओं के प्रभारी मध्यप्रदेश कोष संहिता के उपनियम 125 के अन्तर्गत उनके प्रभारी शाखा के आहरण एवं संवितरण अधिकारी रहेगें। आंवटित कार्य के अतिरिक्त समय-समय पर कलेक्टर, अपर कलेक्टर द्वारा दिये गये कार्यो का निष्पदान करेंगें। 
क्र. 202
आज विद्युत बंद रहेगी 
मुरैना 19 अक्टूबर 2019/ उपमहाप्रबंधक श्री राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि दीपावली पूर्व लाइन रख-रखाव (मेन्टीनेन्स) कार्य हेतु 20 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 33 केव्ही शिकारपुर, 33 केव्ही के.एस. एवं 11 केव्ही मयूर टाॅेकीज, 11 केव्ही नैनागढ़ फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 
क्र. 203


3
सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं भृत्य संवर्ग के कर्मचारियों को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान दिया 
मुरैना 19 अक्टूबर 2019/ जिला अन्तर्गत समस्त संकुल प्राचार्यों की ओर से सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं भृत्य संवर्ग के कर्मचारियों को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान दिये जाने हेतु प्रस्ताव 9 अक्टूबर 2019 तक इस कार्यालय को प्राप्त हुये थे। उनका समिति गठित कर परीक्षण कराया गया। परीक्षणोंपरान्त निम्नानुसार संवर्ग में कार्यरत कर्मचारियों के आदेश जारी कर एजुकेशन पोर्टल पर 16 अक्टूबर 2019 को अपलोड कर दिये गये है। 
 सर्व संबंधित प्राचार्य एवं कर्मचारी पोर्टल से आदेश डाउनलोड कर पात्रतानुसार स्वत्वों के भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। शिक्षक संवर्ग 12 वर्ष की सेवा पूर्ण किये जाने के उपरांत 2 कर्मचारी, शिक्षक संवर्ग 24 वर्ष की सेवा पूर्ण किये जाने के उपरांत 19 कर्मचारी, शिक्षक संवर्ग 30 वर्ष की सेवा पूर्ण किये जाने के उपरांत 30 कर्मचारी,  सहायक शिक्षक संवर्ग 24 वर्ष की सेवा पूर्ण किये जाने के उपरांत 99 कर्मचारी,  सहायका शिक्षक संवर्ग 30 वर्ष की सेवा पूर्ण किये जाने के उपरांत 35 कर्मचारी क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लभ दिया गया है। भृत्य संवर्ग 10 वर्ष की सेवा पूर्ण किये जाने के उपरांत 4 कर्मचारी, भृत्य संवर्ग 20 वर्ष की सेवा पूर्ण किये जाने के उपरांत 2 कर्मचारी और भृत्य संवर्ग 30 वर्ष की सेवा पूर्ण किये जाने के उपरांत 10 कर्मचारी को क्रमोन्नति समयमान वेतनमान का लाभ दिया है।  
 अतिरिक्त जिन कर्मचारियों के नाम आदेशों में सम्मिलित नहीं है उनके प्रकरणों, प्रस्तावों में समिति द्वारा कमी पाई गई है उनकी पूर्ति हेतु भी एजुकेशन पोर्टल पर पत्र अपलोड किया जा चुका है सर्व संबंधित प्राचार्य पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करेंगे। 
क्र. 204
“ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम” 21 एवं 22 अक्टूबर को 
मुरैना 19 अक्टूबर 2019/ वित्तीय सेवा विभाग व वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार  “ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम” का दो दिवसीय आयोजन 21 से 22 अक्टूबर 2019 तक टाउन हाॅल जीवाजी गंज मुरैना मंे जिले की अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के संयोजन में आयोजित किया जायेगा। जिला मुख्यालय में स्थित सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक, निजी क्षेत्र की बैंक, जिला सहकारी बैंक, नाबार्ड, फायनेन्स कम्पनी, लघु वित्तीय संस्थायें और हाउसिग फायनेन्स कम्पनी के सभी संबंधित संस्थानों की सहभागिता रहेगी।
       “ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम” का मुख्य उद्धेश्य है कि बैकिंग संबंधी सभी प्रकार की वित्तीय जानकारी सम्मानित नागरिकों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। जिसमें वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत बैंक का खाता खोलने से लेकर, डिजीटल बैंकिंग, मोबाइल व इंटरनेट बैंिकंग के साथ-साथ सभी प्रकार के शासकीय, व्यक्तिगत, कृषि, एमएसएमई संबंधित ऋण हेतु आवेदन की जानकारी और स्वीकृत व वितरण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। 
क्र. 205