मुरैना खबर अभी तक


आवकारी विभाग द्वारा जप्त मदिरा वाहनों को राजसात
 अगली कार्यवाही 11 नवम्बर को होगी 
वाहन स्वामी नियत तिथि पर अपना पक्ष समर्थन का सकते है 
मुरैना 20 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर न्यायालय द्वारा सर्व साधारण एवं आमजन एवं हितबद्ध वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि सहायक आवकारी आयुक्त जिला मुरैना ने अपने पत्र क्रमांक 2970 दिनांक 31 अक्टूबर 2018 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि दिनांक 25 अक्टूबर 208 को, स्थान एबी रोड़ जरेरूआ तिराहा, मुरैना पर समय 2.30 बजे प्रभारी अधिकारी, थाना नूरावाद मुरैना के द्वारा 15 पेटियों में देशी मदिरा मसाला के 750 पाव एवं 12 पेटियों में देशी मदिरा प्लेन के 600 पाव कुल 1350 पाव देशी मदिरा (कुल 243.00 बल्क लीटर देशी मदिरा), जो कि वाहन लाल रंग की स्विफ्ट कार, रजिस्ट्रेशन क्रमांक क्स्4ब्.।।.7635ए चेसिस नम्बर-209300 एवं इन्जन नम्बर-348251 से अवैध रूप से ले जा रही थी, को मय वाहन जप्त कर अपराध क्रमांक 189/18 दिनांक 25 अक्टूबर 2018 मध्यप्रदेश आवकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) का पंजीबद्ध किया गया है। प्रथम सूचना प्रतिवेदन अनुसार आरोपी अज्ञात है एवं वाहन स्वामी का भी उल्लेख नहंी है। प्रकरण मध्यप्रदेश आवकारी अधिनियम की धारा 47-क के तहत वाहन एवं मदिरा राजसात किये जाने हेतु प्रेषित किया गया है। 
 इस संबंध में प्रकरण में अगली कार्यवाही 11 नवम्बर 2019 नियत की गई है। वाहन स्वामी अथवा व्यक्ति प्रकरण में नियत दिनांक को न्यायालयीन समय दोपहर 3 बजे उपस्थित होकर अपना पक्ष समर्थन कर सकता है। नियत दिनांक को कोई उपस्थित न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 
क्र. 206
राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस पर आज निकलेगा कैंडल मार्च 
शहीदों पर होगी पेंटिंग प्रतियोगिता 
मुरैना 19 अक्टूबर 2019/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्स भी 21 अक्टूबर को श्रृद्धांजलि दी जायेगी । अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान करने वाले बहादुर पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को याद किया जाता है। 
 मुरैना में भी 21 अक्टूबर के दिन शहीद स्मारक पर सुबह 9 बजे परेड का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहीद पुलिस के जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया जाएगा। इसी दिन सांय 6 बजे नेहरू पार्क से विस्मिल शहीद संग्रहालय तक कैंडेल मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुरैना के सम्मानीय नागरिकगण शामिल हो कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकते हैं। इसी दिन पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के कार्यों, महत्व, समाज में योगदान से संबंधित उत्कृष्ट पेटिंग बनाने वाले छात्रों को पुरूस्कार स्वरूप पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की जाएगी। जो भी छात्र इस पेटिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित होना चाहता है वह 21, अक्टूबर के सुबह 11 बजे तक अपनी पेंटिग्स नाम सहित नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना के कार्यालय में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
क्र. 207
डीपीसी श्री इन्दौलिया ने गत दिवस किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
मुरैना 20 अक्टूबर 2019/ जिला समन्वयक (डीपीसी) श्री बी.एस इन्दौलिया ने गत दिवस स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें शा.प्रा.विद्यालय वमनपुरा, शा.प्रा.विद्यालय कीरतपुरा और शा. प्रा. विद्यालय निटहरा का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त की है और संबधित शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
क्र. 208 
2
नसबन्दी शिविरों का आयोजन जारी 
मुरैना 20 अक्टूबर 2019/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विनोद गुप्ता ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत अक्टूबर 2019 में नसबन्दी शिविरों का आयोजन जारी है। अक्टूबर माह कलैण्डर के अनुसार अगले नसवन्दी शिविर सबलगढ़ में 21 और 28 अक्टूबर को, जौरा में 23 और 30 अक्टूबर को, कैलारस और पहाडगढ़ में 23 और 30 अक्टूबर को नसबन्दी शिविर आयोजित किये जावेंगे। इसी प्रकार खड़ियाहार में 24 और 31 अक्टूबर को, पोरसा में 25 अक्टूबर को तथा अम्बाह में 26 अक्टूबर को नसबन्दी शिविर आयोजित किये जावेंगे। डाॅ. गुप्ता ने बताया कि यह सुविधा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन रखी गई है। 
क्र. 209
विश्व आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस आज 
मुरैना 20 अक्टूबर 2019/ विश्व आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस का आयोजन 21 अक्टूबर 2019 को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोडीन की जरूरत के बारे में जागरूकता लाने उद्देश्य से विश्व भर में मनाया जायेगा। आयोडीन अल्पता विकार के कारण होने वाले मानसिक तंत्रकीय बाधाओं से पीड़ित है, आयोडीन की कमी से शरीर में कई प्रकार के रोग हो जाते है। शरीर का संतुलन बनाने के लिये थाइरोक्सिन हाॅर्मोन्स कार्य करता है, जो मनुष्य की अन्तस्त्रावी गं्रथि थाइराइड ग्रन्थि से स्त्रावित होता है। आयोडीन की कीम से मुख्य रूप से घेंगा रोग हेता है। चेहरे पर सूजन, गले में सूजन थाइराइड की कमी से मस्तिष्क की कार्य प्रणाली में बाधा, वजन बड़ना, रक्त में कोलेस्ट्रोल का स्तर बड़ना, ठंड बर्दाश्त न होना आदि गर्भवती महिलाओं में आयोडीन की कमी से गर्भपात, नवजात शिशुओं का वजन कम होना शिशु का मृत पैदा होना आदि होते है। एक शिशु में आयोडीन की कमी से बौद्धिक और शारीरिक विकास समस्याओं जैसे शरीर का विकास कम, मस्तिष्क धीमा, वौनापन, देर से योवन आना, सुनने और बोलने की समस्याओं होती है।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विनोद गुप्ता, सिविल सर्जन डाॅ. एके वर्मा एक जानकारी में बताया कि आयोडीन शरीर के लिये आवश्यक पोष्टिक तत्प है। जो मनुष्य की सामान्य शारीरिक वृद्धि के लिये 100 से 150 माइक्रोग्राफ (एक चम्मच) आयोडीन प्रतिदिन भोजन उपयोग करें, आयोडीन युक्त नमक के लिये प्रचार-प्रसार करें तथा आयोडीन युक्त नमक का ही सेवन करें। 
क्र. 210
उर्वरकों के नमूने अमानक पाये जाने पर विक्रय, भण्डारण एवं स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से रोक 
मुरैना 20 अक्टूबर 2019/ उर्वरकों गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 26 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये उर्वरक पंजीयन एवं उप संचालक कृषि श्री पी.सी. पटेल ने आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र कैलारस के उर्वरकों का परीक्षण कराया गया। जिसमें अमानक पाये जाने पर क्रय विक्रय एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। 
क्र. 211
सोयावीन, मूंग उड़द, अरहर, तिल मक्का का पंजीयन कार्य शुरू
मुरैना 20 अक्टूबर 2019/ मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार खरीफ 2019 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 3 अक्टूबर से सोयावीन मूंग उडद अरहर, तिल और मक्का का पंजीयन कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य 23 अक्टूबर 2019 तक चलेगा।
 कलेक्टर श्रीमती प्रिंयका दास ने बताया कि पंजीयन कराने के लिए 27 केन्द्र खोले गए है। इन्ही 27 केन्द्रों पर सोयाबीन मूंग, उडद अरहर, तिल, मक्का का पंजीयन किसान करा सकते है।
क्र. 212