*मेहगांव एसडीएम ने चरनोई की जमीन प्राइवेट व्यक्ति के नाम दर्ज करने पर पटवारी को बर्खास्त किया*
भिंड। मेहगांव एसडीएम गणेश जायसवाल ने तहसीलदार की ओर से आए जांच प्रतिवेदन पर गोरमी के निलंबित पटवारी जयप्रकाश श्रीवास्तव को बुधवार को पद से बर्खास्त कर दिया। एसडीएम ने बताया पटवारी ने सरकारी चरनोई की जमीन को प्राइवेट व्यक्ति के नाम पर दर्ज कर दिया था। इस संबंध में पटवारी पूर्व से ही निलम्बित किया था।
एसडीएम जायसवाल ने बताया सिरसी गांव में चरनोई की 5.4 रकवा जमीन को पटवारी जयप्रकाश श्रीवास्तव ने उदयवीर पुत्र पान सिंह के नाम दर्ज कर दिया था। तहसीलदार को जांच दी थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ की पटवारी ने जानबूझकर सरकारी जमीन खसरा नंबर ग्राम सिरसी में सरकारी जमीन उदय वीर पुत्र पान सिंह के नाम पर दर्ज कर दी थी। मामला सामने आने के बाद जांच कराई गई। जांच के दौरान पटवारी ने भी अपने बयान दिए थे, जिसमें उसने आरोपों को सिरे से नकारा था, लेकिन जांच के दौरान यह साबित हुआ कि पटवारी ने कूट रचना कर सरकारी जमीन को प्राइवेट व्यक्ति के नाम पर दर्ज कर दिया था। इसी के चलते एसडीएम ने पटवारी को पद से बर्खास्त कर दिया है।