लूट करने वाले बदमाशो को पकडने वाली पुलिस टीम को मंत्री श्री तोमर ने किया सम्मानित।

लूट करने वाले बदमाशो को पकडने वाली पुलिस टीम को मंत्री श्री तोमर ने किया सम्मानित।



ग्वालियर-कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने व्यापारियों से लूट करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर करने पर एसपी नवनीत भसीन के बंगले पर क्राइम ब्रांच डीएसपी रत्नेश सिंह तोमर टीआई दमोदर गुप्ता व पूरी टीम को बधाई दी उन्होंने सभी को विधायक निधि से पुरस्कृत भी किया।
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को पीतांबरा गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर साढे चार लाख रुपए से भरा बैग लूटने की वारदात सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई थी यह घटना में 30 सेकंड में हुई पिस्टल लहराते हुए बदमाश भाग निकले थे जिसके बाद पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज निकाले और आरोपियों को धर दबोचा इस अवसर पर प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि हमें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है और वह इसी प्रकार आमजन की सुरक्षा में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी।